बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र में एक महिला के आय प्रमाण-पत्र की रिपोर्ट लगाने को लेकर रिश्वत मांगने के आरोप में लेखपाल जितेंद्र नायक और भाजपा नेताओं के बीच उपजा विवाद अब लेखपाल संघ और भाजपा संगठन के बीच टकराव का रूप ले चुका है। कप्तानगंज चौराहे पर भाजपा नेता और आरोपी लेखपाल में कथित रूप से विवाद हो गया था। इस विवाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हर्रैया में एक तरफ लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया है, वहीं भाजपा पदाधिकारी डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। वहीं डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। घटना की शुरुआत तब हुई जब पिलखाव गांव की एक महिला के आय प्रमाण-पत्र के लिए लेखपाल जितेंद्र नायक ने कथित रूप से रि...