अमरोहा, अक्टूबर 28 -- हसनपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के जेबड़ा एतमाली के किसान चकबंदी के नाम पर वसूली गई मोटी रिश्वत लौटाने के संग आरोपियों पर कार्रवाई के लिए लखनऊ की ओर टकटकी लगाए हैं। जिले के विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अब जो भी कार्रवाई होगी, लखनऊ से ही होगी। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेबड़ा एतमाली के कई किसानों ने चकबंदी के दौरान भूमि पूरी कराने व अच्छी भूमि का चक देने के नाम पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मोटी रिश्वत वसूलने के बाद भी काम नहीं होने की शिकायत की थी। स्थानीय भाजपा नेता चंद्रपाल खड़गवंशी ने बीती 30 सितंबर को लखनऊ पहुंचकर चकबंदी आयुक्त से लिखित में शिकायत की तो चकबंदी आयुक्त के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को गांव में जांच के लिए पहुंची। करीब 31 किसानों ने टीम को शपथ पत्र देकर कहा कि चकबंदी के नाम...