बुलंदशहर, अप्रैल 22 -- बुलंदशहर। ई-रिक्शा चालक को डरा-धमकाकर रुपये वसूलने के मामले में एसएसपी की सख्त कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी द्वारा जहां आरोपी दरोगा और हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया, वहीं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। इसके साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गौरतलब है कि रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में कालाआम चौक पर यातायात पुलिस के दरोगा ई-रिक्शा चालक से 450 रुपये की रिश्वत लेते नज़र आ रहा है। दरोगा के समीप ही एक हैड कांस्टेबल भी खड़ा है। ई-रिक्शा में सवार एक यात्री ने रिश्वतखोरी का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार और हैड का...