मुजफ्फर नगर, मई 22 -- दस हजार की रिश्वत लेने के मामले में शहर कोतवाली की रामलीला टीला चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबिल नरेंद्र को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। बुधवार देर शाम रिश्वत लेने वाला फोटो व पीड़ित शुभम त्यागी के बयान वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडिया में शहर निवासी शुभम त्यागी कह रहा है कि वह हरेंद्र राणा नाम के एक व्यक्ति से लोन की किस्त के पैसे लेने गया था। पैसे लेकर उसने रसीद काटी थी, लेकिन इसके बाद हरेंद्र राणा ने रामलीला टीला पुलिस चौकी पर तहरीर देकर किश्त का सेटलमेंट न होने का आरोप लगाया था। इसके बाद चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबिल नरेंद्र राणा ने उसे बुलाया था। शिव चौक के पास तुलसी पार्क में बुलाकर उससे दीवान ने दस...