बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। सहसवान नगर पालिका में तैनात ड्राफ्टमैन अंसार हुसैन को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं नगर पालिका ने उसे निलंबित कर दिया। इससे पहले बुधवार को टीम ने अंसार हुसैन को विकास कार्यों की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में आठ हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। एंटी करप्शन निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल सहसवान के रुस्तम टोला के रहने वाले सभासद सिबतेन अली ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी कि अंसार हुसैन ने विकास कार्यों की फाइलें आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जब रिश्वत नहीं दी गई तो फाइलें रोक दी गईं और विकास कार्य प्रभावित हुए। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने य...