संभल, मई 15 -- मानदेय का एरियर निकालने के नाम पर सात हजार रुपये की रिश्वत लेने वाली प्रभारी सीडीपीओ को गुरुवार को भ्रष्टाचार न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी प्रभारी सीडीपीओ मालती यादव को जेल भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैशोपुर रसेटा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी ने एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद से शिकायत की थी। बताया था कि उसके तीन माह के बकाया मानदेय का एरियर निकालने के नाम पर प्रभारी सीडीपीओ मालती यादव ने सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। भ्रष्टाचार निवारण इकाई मुरादाबाद की ट्रैप टीम प्रभारी सुखवीर भदौरिया के नेतृत्व में बुधवार को टीम ने प्रभारी सीडीपीओ मालती याव को आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी से सात हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया था। इसके बाद टीम प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली बहजोई पुलिस ने आरोपी प्रभारी...