कानपुर, नवम्बर 15 -- बरौर की बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा में एक लाख 20 हजार के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते सीबीआइ के हत्थे चढ़े शाखा प्रबंधक व फील्ड अफसर को निलंबित कर दिया गया है। बरौर थाना क्षेत्र के चंदनामऊ गांव के एक व्यक्ति ने सीबीआई को 13 नंवबर 2025 को शिकायत भेजकर बरौर ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अर्पित अवस्थी व फील्ड आफीसर शक्ति सिंह सेंगर पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर उस पर एक लाख 20 हजार का लोन स्वीकृत करने के नाम पर सात हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले को दर्ज कर सीबीआई मामले की जांच करने के बाद शुक्रवार को बरौर पहुंची थी। टीम ने यहां बैंक में सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये फील्ड आफीसर शक्ति सिंह सेंगर व मिलीभगत में शामिल शाखा प्रबंधक अर्पित अवस्थी को दबोच लिया था और उनको लखनऊ...