कानपुर, नवम्बर 14 -- रिश्वत लेने के मामले में जिले में सीबीआई ने जिले में पहली गिरफ्तारी की है। इसके पहले तक रिश्वत खोरी के मामलों में एंटी करप्शन व विजिलेंस की टीमें ही गिरफ्तारी करती रहीं हैं। महज सात हजार की रिश्वत लेने में बैंक के दो अफसर नप गये। बरौर थाना क्षेत्र के चंदनामऊ गांव निवासी कनक पटेल ने ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अर्पित अवस्थी व फील्ड अफसर शक्ति सिंह के खिलाफ केसीसी बनाने व उस पर एक लाख 20 हजार रुपये का लोन देने के नाम पर सात रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इस मामले को रजिस्टर्ड करने के बाद सीबीआई यहां के केसीसी से जुड़े मामलों की गोपनीय ढंग से जांच कर रही थी। इस बीच कई अन्य किसानों की भी शिकायतें एकत्रित होने की चर्चा सामने आई। इसके बाद शिकायत कर्ता कनक पटेल के साले मदनपुर गांव निवासी अनीस सचान से सात हजार रुपये ...