गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। सीबीआई की अदालत ने बुधवार को 50 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में मेरठ से गिरफ्तार एक आरोपी को सशर्त जमानत दे दी। अभियुक्त ने कोर्ट में स्वेच्छा से केस को लेकर बयान दिया था, जिससे मामले के सही तथ्यों का खुलासा हुआ। मेरठ स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विशाल कुमार ने 11 अगस्त 2025 को सीबीआई की गाजियाबाद टीम को शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि आठ जुलाई 2025 को सीजीएचएस टीम ने हाई फील्ड्स स्पेशलिटी हॉस्पिटल और जेएमसी मेडिसिटी अस्पताल का निरीक्षण किया था। इसमें कई खामियां बताकर अस्पताल को सीजीएचएस पैनल से बाहर करने की धमकी दी गई। सीजीएचएस के एडिशनल डायरेक्टर डॉ अजय कुमार की तरफ से पैनल से बाहर नहीं करने के लिए 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। रिश्वत की रकम लेने के लिए अन्य बात सीजीएचएस के का...