हरदोई, नवम्बर 18 -- विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई फरार दरोगा का दूसरे दिन भी पता नहीं चला माधौगंज, संवाददाता। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए कस्बे के थाने में तैनात 2023 बैच के दरोगा आकाश रोशवाल के विरुद्ध कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरे दिन रमजानीपुरवा निवासी रमीज खान केस के मामले में विवेचक दरोगा जयप्रकाश सिरोही अभी तक फरार हैं। एसपी ने दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि दरोगा जयप्रकाश सिरोही जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में विवेचना कर रहे थे। बीते दिनों वह छुट्टी पर गए हुए थे। इसी बीच सोमवार को एक दरोगा आकाश रोशवाल को थाना परिसर में एन्टी करप्शन टीम ने धारा हटवाने के एवज में 70 हजार घूस लेते पकड़ लिया था। इसके बाद सांडी थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उच्च अधिकारियों ने माम...