कौशाम्बी, मई 18 -- नेवादा विकास खंड के भगवानपुर बहुगरा गांव के युवक ने ग्राम सचिव पर रिश्वत लेने के बाद भी परिवार रजिस्टर की नकल नहीं देने का आरोप लगाया है। युवक ने शनिवार को मामले की शिकायत समपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। भगवानपुर बहुगरा गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र रामलाल ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि उसे परिवार रजिस्टर के नकल की जरुरत थी। उसने ग्राम सचिव से परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि आवेदन के बाद ग्राम पंचायत सचिव ने उससे पांच सौ रुपया रिश्वत के नाम पर ले लिया। दो महीना बीत जाने के बाद भी उसे परिवार रजिस्टर की नकल नहीं मिल सकी। विनोद ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव अब उससे एक हजार रुपए की और मांग कर रहे हैं। इंकार करने पर परिवार र...