नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- आरोपी ने निर्माण कार्य की अनुमति की एवज में मांगेी थी 25 हजार की रिश्वत नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विजिलेंस की टीम ने जाफरपुर कला थाने के एक हवलदार को रिश्वत लेने और पकड़ने गई टीम को कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने निर्माण कार्य की अनुमति की एवज में इलाके के एक शख्स से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस सूचना पर विजिलेंस टीम उसे पकडने के लिए गई थी, लेकिन आरोपी हवलदार टक्कर मारकर रिश्वत की रकम के साथ फरार हो गया था। विजिलेंस ने पीओसी अधिनियम-1988 और 121(1)/132/221/238 बीएनएस-2023 के तहत केस दर्ज कर आरोपी हवलदार को निलंबत कर दिया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को सूचना दी थी खाली जमीन पर निर्माण करने की अनुमति देने के बदले में हवलदार 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है। इसके बाद चार अप्रैल को व...