मथुरा, अक्टूबर 4 -- थाना अंतर्गत एक मामले में जानलेवा हमले की धारा बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी ने जांच कराने के बाद मांट थाने के दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि मांट राजा निवासी स्वदेश शर्मा ने 13 सितम्बर-2024 को दामाद अंकित समेत ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घरेलू हिंसा में गंभीर रूप से घायल शिवानी का जिला अस्पताल के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था। चिकित्सीय जांच रिपोर्ट के आधार पर मांट थाने के दरोगा कपिल कटारिया व सिपाही सचिन शर्मा ने रिश्वत की मांग करते हुए जानलेवा हमले की धारा बढ़ाने की बात कही थी। पीड़िता के चचेरे भाई शालू तिवारी ने बताया कि कस्बा चौकी में बैठकर दरोगा कपिल ने उसे लैपटॉप पर धारा बढ़ाने की बात दिखाकर उससे सवा लाख रु...