गाज़ियाबाद, जनवरी 12 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार से 500 रुपये रिश्वत वसूलने के मामले में ट्रैफिक पुलिस के एसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए। अधिकारियों का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन और अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सभी एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। रविवार दोपहर यूपी गेट स्थित डीएमई एंट्री प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगी थी। मौके पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, हेड कांस्टेबल ललित और कांस्टेबल कुलदीप ने नोएडा निवासी वीरेंद्र को बाइक सहित एक्सप्रेसवे पर चढ़ते हुए रोक लिया। आरोप है कि ट्रैफिक कर्मि...