दरभंगा, मई 17 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सिमरी थाने में पदस्थापित सअनि अनिल कुमार तिवारी को छह हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने इस मामले की जांच अंचल पुलिस निरीक्षक, कमतौल से करायी थी। उनकी जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गयी है। यह जानकारी शनिवार को देते हुए एसएसपी ने बताया कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत सिमरी थाने के भराठी निवासी इंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया था। अनिल कुमार तिवारी पर उसे छोड़ने के लिए छह हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। अंचल पुलिस निरीक्षक, कमतौल की अनुशंसा पर अनिल कुमार तिवारी को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र दरभंगा बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...