कन्नौज, नवम्बर 22 -- कन्नौज l सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी दिलवाने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में ब्लॉक अपर शोध अधिकारी वीरपाल सिंह चर्चा में हैं। इसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा है। वीडियो सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं शुक्रवार को सीएमओ ने अपर शोध अधिकारी का तबादला हसेरन सीएचसी कर दिया है l जिला अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि पूरे प्रकरण की विभागीय जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो और शिकायत के आधार पर सभी पहलुओं की जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी। इसी क्रम में सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता ने एहतियातन कार्रवाई करते हुए ब्लॉक एआरओ वीरपाल सिंह...