गिरडीह, जून 18 -- डुमरी। झापीपा के केंद्रीय सचिव की शिकायत पर ग्रामीण विकास विभाग गिरिडीह के लोकपाल तमन्ना परवीन मंगलवार को चीनो पहुंचकर मामले की जांच की। पंचायत सेवक मोतीलाल महतो पर मनरेगा योजना के एक मेट से लगभग 20 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय में पंचायत के मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्यों आदि से मामले की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ डुमरी बीपीओ महबूब आलम उपस्थित थे। उक्त जांच झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय सचिव अशोक अग्रवाल आजाद की लिखित शिकायत पर शुरू हुई है। जानकारी के अनुसार, लोकपाल आयुक्त ने पंचायत सेवक और मेट से इस संबंध में पूछताछ की। पंचायत सेवक का कहना था कि उसका मेट से अच्छा संबंध है इसलिए रुपए का लेन-देन होता रहता है। जबकि मेट ने इस संबंध में कुछ बोलने के लिये चार दिनों की मोहलत ...