हरदोई, फरवरी 21 -- हरदोई। जिले में पुलिसकर्मियों की घूसखोरी का सिलसिला नहीं थम रहा है। रिश्वत के आरोपों की पुष्टि होने के बाद एसपी ने मंझिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके पहले भी पीड़ितों से धन उगाही के किस्से सामने आ चुके हैं। आधा दर्जन से अधिक दरोगा और दर्जनभर सिपाही पर बीते दो सालों में कार्रवाई हो चुकी है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि 20 फरवरी को जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसमें मंझिला थाना में तैनात उपरीक्षक रामकिशोर के खिलाफ दुर्व्यवहार करने और रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। मामले में जांच प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ की ओर से की गई। 24 घंटे में आई जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक रामकिशोर सिंह को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को सौंपी गई है, जो स...