सिद्धार्थ, मार्च 10 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर रविवार को एसडीएम बांसी ने दो महिला लेखपालों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही तहसीलदार बांसी को मामले की जांच सौंपी है। दोनों लेखपाल बांसी तहसील की हैं। इन पर काम के बदले एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का आरोप है। एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय ने बताया कि रविवार की शाम महिला लेखपाल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बांसी क्षेत्र संख्या 57 तेजगढ़ की लेखपाल निधि चौधरी व क्षेत्र संख्या 131 उदयपुर की लेखपाल उषा चौधरी दिख रही हैं। इनके सामने एक व्यक्ति कुछ रुपये गिनकर एक पत्रावली में रखा जा रहा है। साथ ही रुपये समेत उस पत्रावली को उस व्यक्ति से उषा चौधरी अपने हाथों में प्राप्त कर रही हैं। इससे स्पष्ट होता है कि उषा चौधरी उस धनराशि को उत्कोच के रू...