हाजीपुर, जनवरी 30 -- महुआ। एक संवाददाता पंचायत रोजगार सेवक पर प्रधानमंत्री आवास आवंटन करने के नाम पर रुपए वसूली करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने उसे पकड़ कर घंटों बंधक बनाए रखा। इस दौरान ग्रामीण और कई पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंच गए जिससे शोर शराबा होता रहा। घटना गुरुवार को महुआ प्रखंड की हसनपुर ओस्ती पंचायत में हुई। यहां पंचायत में लोगों ने पंचायत रोजगार सेवक को घंटों बंधक बनाए रखा। लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों से रुपए की वसूली की जाती है। पंचायत रोजगार सेवक और संबंधित प्रतिनिधि के मिली भगत से यह वसूली हो रही है। इसमें गरीबों को लूटा जा रहा है। पंचायत रोजगार सेवक घूम घूम कर लोगों से आवास दिलाने के नाम पर रुपए उगाही कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों का जोरदार हंगामा हुआ। इस बीच कई वार्ड सदस्य भी पहुंच गए। इधर पंच...