बिजनौर, जनवरी 29 -- बिजनौर। सीडीओ की शिकायत के बाद डीपीओ कार्यालय का प्रधान सहायक तौकीर अहमद को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। प्रधान सहायक के सस्पेंड होने से विभाग में हड़कम्प मचा है। पैसे के लेनदेन को लेकर डीपीओ कार्यालय के प्रधान सहायक तौकीर अहमद की सीडीओ पूर्ण बोरा से शिकायत हुई थी। शिकायत के बाद सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक तौकीर अहमद के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही शासन को प्रधान सहायक की लिखित में शिकायत की थी। सीडीओ की शिकायत के बाद शासन स्तर से प्रधान सहायक तौकीर अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है। इसे लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जिले में आंगनबाड़ियों की नियुक्ति होनी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक की आंगनबाड़ी नियुक्तियों के मामले में लेनदेन को लेकर सीडीओ से ...