भभुआ, नवम्बर 21 -- बेतरी के नवल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ ने की कार्रवाई जीविका परियोजना के जिला प्रबंधक ने भी की है कार्रवाई की पुष्टि भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बेतरी के जीविका समूह की कम्युनिटी मोबिलाइजर (सीएम) का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर उसे पदमुक्त कर दिया गया। हालांकि इस तरह के वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबर हिन्दुस्तान नहीं करता है। भभुआ प्रखंड के बेतरी स्थित नवल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा जीविका की सीएम सोनी कुमारी को पदमुक्त किया गया। इस आशय का आदेश अध्यक्ष आरती देवी, सचिव संगीता देवी, कोषाध्यक्ष शीला कुमारी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। जारी आदेश में सोनी कुमारी को सूचित किया गया है कि नवल सीएलएफ के भीओ भदारी की सीएम को एमएमआरवाई के तहत सदस्यों से पैसा लेते समय वीडियो बनाया गया है। वीडिय...