बरेली, सितम्बर 25 -- मेडिकल स्टोर पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने देवरनियां थाने के दरोगा को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। देवरनियां थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले पूर्व विधायक स्वर्गीय अंबा प्रसाद वर्मा के पौत्रों शशांक वर्मा और मयंक वर्मा के खिलाफ एक मेडिकल स्टोर संचालक ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जाता है कि इस मामले में एसआई सतीश कुमार वादी पक्ष के मेडिकल स्टोर पर गया था। वहां किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दरोगा मेडिकल स्टोर में पैसे ले रहा है। वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर एसएसपी ने सीओ बहेड़ी को मामले की जांच दी थी। सीओ बहेड़ी की जांच रिपोर्ट के आधार पर दरोगा सतीश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बत...