सीवान, जून 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रनिधिनि। जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी को निगरानी टीम ने सोमवार को मदारपुर के एक होटल से 35 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। राजस्व कर्मचारी के पकड़े जाने से नबीगंज अंचल कार्यालय में सोमवार को अफरातफरी मच गई। सभी कर्मी इस छापेमारी से पहले तो अनभिज्ञ थे लेकिन बाद में जैसे ही छापेमारी और इसमें कर्मचारी के पकड़े जाने के बारे में जानकारी मिली कि कई तरह की चर्चा होने लगी। छापेमारी के बाद यह सूचना सीवान जिला मुख्यालय के समाहरणालय तक तुरत ही पहुंच गई। इसके बाद से सभी लोग यह जानने का प्रयास करने लगे कि किसकी शिकायत पर उनकी गिरफ्तारी की गई है। निगरानी टीम कर्मचारी को गिरफ्तार कर पटना ले गई छापेमारी पटना निगरानी डीएसपी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में हुई। निगरानी टीम कर्मच...