पटना, जून 4 -- बिक्रम अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक व्यक्ति से 20 हजार की रिश्वत लेते हुए राजस्वकर्मी सोनू कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। अराप निवासी रविशंकर कुमार, पिता देवेन्द्र महाराज ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी। रविशंकर ने आरोप लगाया था कि राजस्वकर्मी सोनू कुमार जमीन पर दखल दिलाने की कागजात बनाने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। परिवादी द्वारा आरोप की सत्यापन के बाद मामला सही पाया गया। तत्पश्चात कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता अभीजीत कौर ,आरक्षी उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए आरटीपीएस भवन, अंचल कार्यालय बिक्रम के पास ...