हाथरस, जून 2 -- - शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने आगरा रोड चौकी प्रभारी को दस हजार की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार - मेरठ में तैनात दरोगा के पिता से मुकदमे की विवेचना के नाम पर चौकी प्रभारी ले रहा था रिश्वत - अलीगढ़ की एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद एसपी ने की निलंबन की कार्रवाई हाथरस, संवाददाता। एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए आगरा रोड चौकी प्रभारी के खिलाफ अब एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है। अलीगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने चौकी प्रभारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा था। रविवार को पुलिस ने आरोपी चौकी प्रभारी को कोर्ट में पेश किया। शहर के मोहल्ला अईयापुर कला निवासी साहब सिंह का अपने ही गांव के लोगों से विवाद चल रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस मामले की विवेचना आगरा रोड पुलिस चौकी प्रभा...