धनबाद, जून 19 -- धनबाद। सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी से क्लेम सेटलमेंट के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत लेते बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र स्थित कोलियरी का पीएफ क्लर्क एवं सीएमपीएफ का सेक्शन ऑफिसर(डी वन) को बुधवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कोलियरी क्लर्क का नाम धीरज कुमार निषाद एवं सीएमपीएफओ के सेक्शन ऑफिसर(डी वन) का नाम विष्णु प्रसाद गुप्ता है। इसकी पुष्टि सीबीआई एसपी पी के झा ने की। सीबीआई एसपी बोले कि सेवानिवृत्त एक बीसीसीएल कर्मी की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। दोनों को रिश्वत लेते पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सेवानिवृत्ति के बाद क्लेम सेटलमेंट के लिए परेशान था। ऑनलाइन फाइल सीएमपीएफ भेजने के लिए कोलियरी का पीएफ क्लर्क धीरज ने 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने पहले बस्ताकोला क्षेत्र में धीरज को रिश्वत लेते...