बदायूं, अक्टूबर 11 -- एंटी करप्शन टीम द्वारा पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए ग्राम विकास अधिकारी को बिसौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। विभाग की ओर से अब तक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित नहीं किया गया है। दरअसल गुरुवार को विकास खंड आसफपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी गौरव सिंह जो इस्लामनगर कस्बे के मोहल्ला काजी टोला के रहने वाले हैं। उन्होंने फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक सुरेश से राशन कोटे की दुकान का प्रस्ताव पत्रावली स्वीकृति फाइल आगे बढ़ाने के एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर गौरव सिंह लगातार फाइल को टालमटोल कर रहे थे। इसके बाद भूतपूर्व सैनिक सुरेश ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। टीम ने ट्रैप की योजना बनाकर ब्लॉ...