भागलपुर, जुलाई 12 -- भागलपुर। किशनगंज में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने के नाम पर किसान से एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए अमीन को शुक्रवार को भागलपुर में निगरानी की अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। निगरानी टीम ने किशनगंज के दौला पंचायत के अमीन निरंजन कुमार को रंगे हाथ धर दबोचा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को उसकी शिकायत मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...