गुड़गांव, नवम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। प्रॉपर्टी आईडी के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार क्लर्क के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट में चालान (चार्जशीट) पेश किया गया। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने आरोपी क्लर्क को नौ हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में चार सितंबर को गिरफ्तार किया था। एसीबी को शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता ने मकान की प्रोपर्टी आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद फर्रुखनगर नगर पालिका में तैनात क्लर्क बिजेंद्र सिंह ने 400 गज के प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी बनाने के एवज में 17 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पांच हजार रुपये आरोपी ने रिशवत के तौर पर उसी दिन लिए थे। उसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी को रिश्वत के मांगने के आरोप में क्लर्क के खिलाफ शिकायत दी। चार सितंबर को बाकी ...