उरई, दिसम्बर 11 -- कदौरा। ठेकेदार से एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई बीडीओ को पकड़ने के लिए झांसी की विजिलेंस टीम को 20 दिन लग गए। टीम के सदस्यों ने तीन बार खंड विकास कार्यालय आकर रेकी की। लेकिन कार्यालय के किसी भी अधिकारी को भनक तक नहीं लगई। आख़िरकार 20 दिन बाद बीडीओ को सरकारी आवास से रिश्वत लेते रंगे हाथोँ पकड़ ही लिया। गुरुवार को टीम बीडीओ प्रतिभा शाल्या को लखनऊ ले गई और कदौरा थाने में भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। 6 माह पूर्व कोर्ट के आदेश पर दोबारा कदौरा खंड विकास कार्यलय का चार्ज लेने वाली बीडीओ प्रतिभा शाल्या झांसी की सतर्कता टीम के हत्थे चढ़ ही गईं। नगर के विवान कंट्रेकर एंड सप्लाईर्स के प्रोपेटर विवेक सिद्धार्थ ने 25 नवंबर को झांसी विजिलेंस टीम में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शा...