बरेली, अगस्त 4 -- सिविल लाइंस स्थित अधिशासी अभियंता ग्रामीण खंड प्रथम कार्यालय में तैनात क्लर्क को एंटी करप्शन टीम ने बिल संशोधन के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। मामले की एफआईआर कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। एफआईआर रिपोर्ट मिलने पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह ने रिश्वत लेते पकड़े गए क्लर्क अजीत कुमार पांडेय को निलंबित किया है। वहीं इस मामले की विवेचना एंटी करप्शन थाने को ट्रांसफर कर दी गई है। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्राप्त एफआईआर के मुताबिक शिकायतकर्ता आभाष सिंह चौहान निवासी ग्राम गूला थाना मीरगंज कनेक्शन नंबर 3652878000 के शिकायती प्रार्थना पत्र 30 जुलाई को घरेलू कनेक्शन का बिल सही करने के लिए अजीत कुमार पांडेय से मिला था। शनिवार दो अगस्त को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने...