जहानाबाद, अगस्त 13 -- एक एकड़ 53 डिसमिल जमीन का अभिलेख दुरुस्त करने के लिए 50000 रुपए की मांग की थी रिश्वत उक्त दोनों अमीन की अवैध मांग से आजीज आकर गौरव ने विशेष निगरानी इकाई पटना में इसकी शिकायत की गिरफ्तारी की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद टीम के अधिकारी अपने साथ दोनों अमीनों को पटना लेते चले गए कुर्था, निज संवाददाता विशेष निगरानी इकाई की टीम ने बुधवार को कुर्था सर्वे कार्यालय में छापेमारी की, जिसमें दो सर्वेक्षण अमीन को घुस लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अमीन का नाम स्वाति कुमारी चौरसिया और रवि राज हैं। उनके पास से रिश्वत की 50000 रुपए की रकम भी जब्त की गई। मामला कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव के गौरव कुमार से सम्बंधित है। बताया गया है कि उनसे दोनों अमीन ने उनके एक एकड़ तिरेपन डिसमिल जमीन को अभिलेख में दुरुस्त कर...