मधुबनी, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुतान प्रतिनिधि। रिश्वत लेते गिरफ्तार मधुबनी जिले के रहिका अंचल के सीओ अभय कुमार व नाजिर आदित्य कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को विशेष न्यायालय (निगरानी) में पेश किया। रिमांड लॉयर रामबाबू सिंह ने दोनों की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की अनुशंसा की। विशेष न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि खरीद-बिक्री की रोक सूची से जमीन को हटाने के लिए मधुबनी के गोशाला मोहल्ला निवासी राहुल कुमार ने रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी के धावा दल ने बुधवार को सीओ अभय कुमार को 17 हजार व नाजिर आदित्य कुमार को 13 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...