मधुबनी, अगस्त 29 -- मधुबनी । सत्तू बेसन उद्योग लगाने वाले से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार मो. मोसाहिद खान को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। निगरानी विभाग की टीम मोसाहिद खान को लेकर बुधवार रात पटना के लिए रवाना हुआ था। इसकी पुष्टि करते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया गांव निवासी सुशील कुमार की शिकायत पर मोसाहिद खान के खिलाफ 26 अगस्त 2025 को पटना निगरानी थाना में कांड संख्या 68/25 दर्ज किया गया था। आरोप का सत्यापन होने पर पूर्व सूचना अनुसार 27 अगस्त 2025 को जिला उद्योग विभाग कार्यालय में सुशील कुमार से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ मोसाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद कोर्ट में उसकी पेशी की गई। निगरानी विभाग की कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप है। लोग रिश्वतखो...