रायबरेली, मई 30 -- ऊंचाहार, संवाददाता। शांति भंग के मामले को खत्म करने के नाम पर सात हजार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एसडीएम के अहलमद फौजदारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ ऊंचाहार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। ऊंचाहार तहसील में कृष्ण बहादुर सिंह उर्फ केबी सिंह अहलमद फौजदारी के पद पर कार्यरत हैं। केबी सिंह गांव पट्टी रहस कैथवल निवासी संतोष कुमार से शांति भंग के मामले में सात हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। संतोष कुमार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो लखनऊ में कर दी। तय कार्यक्रम के तहत वह गुरुवार को रिश्वत की रकम लेकर तहसील पहुंचा और केबी सिंह व उनके प्राइवेट कर्मचारी ललित कुमार निवासी गंगोली को रिश्वत की रकम दे दी। इसी बीच पहले से...