फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसपी कार्यालय के लेखा विभाग के लिपिक हरेंद्र सिंह चौहान 15 हजार रिश्वत लेते क्या पकड़े गये पुलिस महकमे में भूचाल सा आ गया है। पुलिस विभाग की ओर से टीए, डीए समेत वेतन भुगतान की व्यवस्था पारदशी सुनिश्चित करने को कार्यालय के बाहर शिकायत पेटिका लगा दी गयी है। यदि किसी पुलिस कर्मी के वेतन भुगतान या फिर टीए, डीए को लेकर कोई समस्याा आती है तो शिकायत पेटिका में अपना प्रार्थना पत्र डाल सकता है। एसपी कार्यालय के लेखा लिपिक हरेंद्र सिंह चौहान ने अपने ही विभाग के आदित्य से टीए, डीए निकलवाने के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत के ले लिए थे। मौके पर सतर्कता अधिष्ठान कानपुर की टीम ने उन्हें दबोच लिया था। इसके बाद हरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है। लेखा समेत विभिन्न विभा...