मेरठ, दिसम्बर 4 -- सरधना। नाली खुलवाने के नाम पर लेखपाल द्वारा मांगी गई रिश्वत के मामले में डीएम ने जांच बैठा दी है। पाली निवासी किसान ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। वहीं, एसडीएम ने तहसीलदार को जांच सौंपकर रिपोर्ट मांगी है। बता दें, कि तहसील क्षेत्र के पाली गांव निवासी किसान मिंटू कुमार पुत्र चंद्रकिरण सिंह ने कुछ दिन पूर्व समाधान दिवस में प्रार्थना देकर सिंचाई की नाली खुलवाने की मांग की थी। प्रार्थना पत्र पर लेखपाल और कानूनगो मौके पर पहुंचे थे। किसान का आरोप है कि कानूनगो ने नाली खुलवाने के नाम पर उससे दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। पैसे नहीं देने पर नाली खुलवाने से इंकार कर दिया था जिसको लेकर किसान संगठन ने भी तहसील में प्रदर्शन किया था। किसान ने मामले की शिकायत डीएम से की थी जिसके बाद डीएम डॉ. वीके सिंह ने जांच बैठाते हुए रिपोर्ट म...