धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद चार हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार डीसी ऑफिस के प्रधान सहायक कृष्णेंदू चौधरी मामले की सुनवाई शुक्रवार को निगरानी के विशेष न्यायाधीश नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत में हुई। अदालत में आरोपी कृष्णेंदु चौधरी उपस्थित थे। अदालत ने उनके खिलाफ आरोप गठित किया। उन्होंने आरोप से इंकार किया। अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 26 मार्च 2025 निर्धारित कर दी। दो सितंबर 2023 को धनबाद डीसी कार्यालय के अभिलेखागार में पदस्थापित प्रधान सहायक कृष्णेंदु चौधरी को एसीबी ने गिरफ्तार किया था। टुंडी के मनियाडीह के रैयत उमेश सिंह से खतियानी सर्वे की कॉपी निकालने के एवज में उसने छह हजार रुपए की मांग की थी। बाद में चार हजार रुपए देने पर खतियानी सर्वे की कॉपी उपलब्ध कराने पर डील हुई। 25 अगस्त 2023 को उमेश ने ...