नवादा, अगस्त 14 -- सिरदला। एक संवाददाता अंचल कार्यालय सिरदला में 25 जुलाई को हुए चर्चित रिश्वत प्रकरण की जांच के लिए बुधवार को पटना से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम सिरदला पहुंची। केस के अनुसंधान अधिकारी (आईओ) राजेश कुमार ने मामले का सुपरविजन करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया और गवाहों के बयान दर्ज किए। मामला 10 जुलाई को सामने आया था, जब चौकिया पंचायत के बनियाडीह गांव निवासी उमेश कुमार ने निगरानी थाना, पटना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि सिरदला अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी रणजीत कुमार ने 6 डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के आधार पर निगरानी थाना कांड संख्या 55/25, दिनांक 24 जुलाई 2025 को दर्ज किया गया था। शिकायत की सत्यता जांचने के लिए निगरानी टीम ने जाल बिछाया था। इसके तहत 25 जु...