रांची, मई 19 -- रांची। रिश्वत लेने के आरोप में जेल में बंद नामकुम थाना के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सोमवार को एसीबी की विशेष अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान केस डायरी की मांग की गई। साथ ही आगे की सुनवाई के लिए 23 मई की तारीख निर्धारित की गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने बीते 4 अप्रैल को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में हैं। वह दहेज प्रताड़ना के एक केस को मैनेज करने के नाम पर आशीष कुमार यादव नामक व्यक्ति से रिश्वत ले रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...