रांची, नवम्बर 25 -- रांची। रिश्वत लेने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे सीसीएल एनके एरिया डकरा महाप्रबंधक कार्यालय के तत्कालीन वित्त प्रबंधक अजय कुमार चंद्रा पर बुधवार को सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगा। पांच साल पुराने मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने फैसले की तारीख 26 नवंबर निर्धारित की है। सीबीआई ने फरवरी 2020 में एक ठेकेदार से दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...