रांची, जनवरी 21 -- रांची, संवाददाता। रिश्वत लेने के आरोप में जेल में बंद बेड़ो थाना के तत्कालीन दारोगा श्याम नंदन पासवान को अदालत से झटका लगा है। उनकी ओर से दाखिल जमानत याचिका पर बुधवार को एसीबी के विशेष न्यायाधीश ओंकार नाथ चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के पश्चात अदालत ने याचिका खारिज कर दी। दारोगा ने 13 जनवरी को जमानत की गुहार लगाते हुए अदालत में याचिका दाखिल की थी। मामला 9 जनवरी का है, जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दारोगा श्याम नंदन पासवान को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दारोगा ने ट्रक की एमवीआई (मोटर वाहन निरीक्षक) जांच कराने के एवज में ट्रक चालक से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, बेड़ो थाना क्षेत्र में उसकी 12 चक्का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इ...