रांची, सितम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत ने रिश्वत मामले में जेल में बंद आरोपी पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर उप डाकघर के तत्कालीन सब पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा को जमानत देने से इनकार किया है। सीबीआई ने मिली शिकायत पर छापेमारी करके उसे 20 हजार रुपए रिश्वत लेते 22 जुलाई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। वह एजेंट सोनू हरलालका से कमीशन के रूप में 20 फीसदी की मांग की थी। कमीशन नहीं देने पर सोनू को लगातार परेशान किया जा रहा था। इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। आरोपी गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में है। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 28 अगस्त को याचिका दाखिल की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...