गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- ट्रांस हिंडन। बिजली कनेक्शन के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में अवर अभियंता के अलावा शामिल अन्य पांच अधिकारी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है। इसके लिए विद्युत निगम ने पांच सदस्यों की एक टीम गठित की है। यह टीम वीडियो व अन्य साक्ष्यों के सत्यापन के आधार पर रिपोर्ट देगी। बता दें कि वसुंधरा सेक्टर 10 स्थित उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता आरएन टैगोर का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में रुपये गिने जा रहे हैं।साथ ही कनेक्शन के लिए अधिकारियों को हिस्सा देने की बात हो रही है। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद अवर अभियंता आरएन टैगोर को निलंबित कर दिया गया। दूसरी ओर शिकायकर्ता का आरोप है कि इस मामले में वीडियो प्रसारित करने के ...