हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने जमीन के दाखिल खारिज के मामले में हाजीपुर अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी संजय कुमार दास को रिश्वत मांगने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने गुरुवार की शाम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएम ने भ्रष्टाचार, राजस्व कार्यों में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में तीन कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की है। राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए दो वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गई है। वहीं दूसरे राजस्व कर्मचारी धर्मेन्द्र कुमार को भी राजस्व कार्यों में शिथिलता बरतने के लिए एक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गई है। इसी के साथ हाजीपुर अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी संजय दास को सेवा से बर्खास्त ...