फरीदाबाद, जून 27 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। ओयो होटल संचालक से प्रत्येक माह सात हजार रुपये की रिश्वत के मामले में पकडे गए पुलिस चौकी बस अड्डा में तैनात पुलिस कर्मी जयवीर सिंह के खिलाफ एसीबी की टीम ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। शिकायतकर्ता ने एसीबी फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने बल्लभगढ़ में ओयो महाराजा गेस्ट हाऊस लीज पर लिया हुआ है। इस गेस्ट हाउस को चलवाने की एवज में आरोपी पुलिस कमी जयवीर सिंह उससे 5,000 रुपये बतौर रिश्वत प्रतिमाह लेता है। अब आरोपित उससे 5,000 रूपये प्रतिमाह रिश्वत की बजाय 7,000 रुपये प्रति माह की मांग कर रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी फरीदाबाद की टीम ने आरोपी जयवीर सिंह को शिकायतकर्ता से 7,000 रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ 24 जनवरी को 7 पीसी ...