हाथरस, जुलाई 30 -- हाथरस, संवाददाता। एक रिटायर्ड शिक्षक से हुई 19 लाख रुपये की ठगी के मामले में रिश्वत मांगे जाने के आरोप में साइबर थाने के सिपाही को एसपी ने सस्पेंड कर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। ठगी के मामले में हिरासत में लिए गए 7-8 आरोपियों में से केवल एक आरोपी पर कार्रवाई की गई थी। मेंडू निवासी व्यापारी ने डीआईजी से शिकायत कर साइबर थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के बाद एसपी ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले की जांच एएसपी को सौंपी है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के नगला बरी देवरी पट्टी निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामकिशन का मोबाइल फोन चोरी कर साइबर ठगों ने खाते से 19 लाख रुपये पार कर दिए थी। इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर इत...