गुड़गांव, मार्च 18 -- गुरुग्राम। बाइक चोरी के मामले फंसाने का डर दिखाकर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में फरार चल रहे गुरुग्राम पुलिस के हवलदार अजीत सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी हवलदार को मंगलवार गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के लिए भोंडसी जेल में भेज दिया है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के इटावा निवासी विनय कुमार ने एसीबी को दी गई शिकायत में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। छोटे भाई मोहित ने किसी को सात हजार रुपये उधार दिए थे। उन युवकों ने सात हजार रुपये के एवज में एक बाइक सौंप दी गई थी। जब मोहित को पता चला कि वह बाइक चोरी की है तो आरोपियों को वापस कर दी थी। अपने रुपये भी मांगे थे। उसके बाद फरवरी में सेक्टर-56 थाने से हवलदार अजित सिंह का...