शामली, जून 18 -- सीडीओ के निरीक्षण के बाद कार्रवाई के बचाने के लिए रुपये मांगने के आरोप में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सीडीपीओ को ऊन से हटा दिया है। उन्हें जनपद मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। आरोप है कि ऊन ब्लाक में सीडीओ के निरीक्षण का डर दिखाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री से रिश्वत की मांग की थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी यामिनी रंजन ने बताया कि सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने तीन माह पहले ऊन ब्लॉक के गांव ऊदपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था।वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया था। वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद नहीं थी। बीते दिवस आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सीडीओ को शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि सीडीओ के निरीक्षण के बाद कार्रवाई से बचाने के लिए उससे रुपये मांगे। सीडीओ ने सीडीपीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए थे। जिला कार्...